अशोकनगर: सीएम हेल्‍पलाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें-कलेक्‍टर

सीएम हेल्‍पलाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें- कलेक्‍टर
*कलेक्टर ने की विभागों के समय सीमा वाले प्रकरणों की समीक्षा
अशोकनगर: कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में विभिन्न विभागों में सीएम हेल्‍पलाइन, समय सीमा वाले पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए लंबित पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शासन द्वारा संचालित जन कल्‍याणकारी योजनाओ का क्रियान्‍वयन जिले में बेहतर तरीके से किया जाए। साथ ही पात्र हितग्राहियों को लक्ष्‍य के अनुरूप लाभ दिलाया जाए। विभागों को प्राप्‍त होने वाले पत्रों का समाधानकारक निराकरण कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। स्कूल शिक्षा विभाग में लंबित छात्रवृत्ति वितरण के साथ लंबित पत्रों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हितग्राहियों की राशन पर्ची,राशन दुकानों तक खाद्यान्न समय पर पहुंचाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्‍होंने विभागों के न्यायालयीन प्रकरणों की जानकारी लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि विभागों मे लंबित सीएम हेल्‍पलाइन आवेदनो का निराकरण एक सप्‍ताह के अंदर 50 प्रतिशत हो जाना चाहिए। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत लंबित प्रकरणो का निराकरण निश्चित समय सीमा मे कराना सुनिश्चित करें। साथ ही समाधान एक दिवस तत्‍काल सेवा के तहत प्राप्‍त आवेदन लंबित न रहें।बैठक में जनसुनवाई के अंतर्गत लंबित आवेदनों तथा वर्षा की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत श्री बी.डी.जाटव, सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *