बरुआसागर: चन्द लापरवाहों की नादानी पूरे नगर न पड़ जाए भारी

बरुआसागर: सोमवार को नगर के एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के साथ ही नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, लेकिन लगता है नगरवासी इसको और बढ़ाने पर आमादा हैं।नगर के मुख्य नझाई बाजार में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बनाये गये कन्टेनमेंट जोन में समय अवधि पूर्ण होने के पहले ही आज व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिये लोगों ने पालिका प्रशासन को सूचना भी दी लेकिन पालिका प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी उदासीन दिखाई दिया, कन्टेनमेंट जोन में तो शुरू से ही बाकायदा लोगों की आवा जाही बनी हुई है।एक ओर नगर में जहाँ कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है वहीं स्थानीय स्तर जनता व नगरीय प्रशासन की लापरवाही नगरवासियों को भारी पड़ सकती है। सोमवार को नगर के एक प्रमुख चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही नगर में ऑन रिकार्ड कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है तो वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग ऐसे हैं जो कि नगर के बाहर अपना इलाज करा रहे हैं और स्थानीय स्तर पर संक्रमितों में जिनकी गिनती नहीं है। नगर में अब संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है मालूम हो कि कोरोना पॉजिटिव आये चिकित्सक रविवार की देर रात तक अपने अस्प्ताल में मरीजों को देखते रहे जिससे कई दर्जन लोग इनके संपर्क में अवश्य आये होंगे जिनकी जानकारी जुटाकर स्थानीय प्रशासन को उन्हें होम क्वारन्टीन किया जाना चाहिए लेकिन यहाँ स्थानीय पालिका प्रशासन लगातार उदासीनता बरतता दिखाई दे रहा है। इनकी उदासीनता का आलम यह है कि नझाई बाजार में बनाये गये कंटेन्मेन्ट जोन में समय अवधि पूर्ण हुए बिना आज दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली हैं आलम तो यह है कि चिकित्सक के पॉजिटिव होने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा वंहा कोविड प्रोटोकॉल के तहत की जाने वाली कार्यवाही को किया जाना भी मुनासिब नहीं समझा।मगर स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। वहीं नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा से इस संबंध में बात की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पायीं और गोलमोल बात करके मामले को टाल दिया।

✍️राजीव बिरथरे, बरुआसागर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *