जनपद जालौन के कस्बा कालपी के साथ ही एआरटीओ विभाग में महिला अधिकारी के कोरोना पाँजिटिव निकलने से प्रशासन में हड़कंप मचा दिखाई दे रहा है। सूत्रों की मानें तो एआरटीओ विभाग की महिला अधिकारी के पाँजिटिव मिलते ही प्रशासन द्वारा कार्यालय को बंद कर दिया गया है। आज जनपद में 16 कोरोना पाँजिटिव मरीज निकले है। जिनको मिला कर कोरोना पाँजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 32 पर पहुंच गयी है।
सूचना विभाग द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 17 जुलाई को आई रिपोर्ट में 16 नए संक्रमित मरीज़ मिलने से जिलाप्रशासन में हड़कम्प मच गया है। जनपद में वर्तमान में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 229 हो गई है, जिसमें से 08 व्यक्ति मृत हो गये जबकि कोरोना पाँजिटिव 189 व्यक्ति ठीक होकर घरों को जा चुके है। कालपी कस्बा और एआरटीओ कार्यालय मिलाकर वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 पर पहुंच गयी है। जबकि जनपद प्रशासन द्वारा पूल टेस्टिंग तेजी साथ करवाई जा रही है तथा आम आदमी को रोकथाम के उपाय भी प्रशासन द्वारा बताये जा रहे है। अभी कुछ दिनों से मरीजों की संख्या कम ही निकल रही थी मगर 17 जुलाई को एक साथ 16 एआरटीओ पाँजिटिव मरीज निकलने से प्रशासन में भी हड़कंप मचा देखा जा रहा है।
✍️एम.अरमान की रिपोर्ट