*आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्म हत्या
*बेटियों की शादी व परिवार के भरण पोषण की सता रही थी चिंता…
कबरई: पीड़ित म्रतक लक्ष्मी प्रसाद रैकवार पुत्र रामाधीन, निवासी राजेन्द नगर कबरई उम्र 42 वर्ष की चार बेटियाँ है जिनकी उम्र पूनम- 21, अर्चना-19, शांति-17, पुष्पा-15 की व दो लड़के अरुण-13, सचिन-10 साल थी। खेती में कई वर्षो से पैदावार न होने से बेटियों की शादी व बच्चों की पढ़ाई की चिंता सता रही थीं । पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। घटना कबरई के राजेन्द्र नगर की है