कैसे समझेंगे की आपमें कोरोना के लक्षण हैं…

कोरोना संक्रमण की शुरूआत में इसके चार ही लक्षण सामने आए थे। ये चार लक्षण थे:
1-तेज बुखार
2-सूखी खांसी,
3-गले में खराश होना
4-सांस लेने में तकलीफ होना
इसके अलावे इन नए लक्षणों को भी शामिल किया गया है- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के 11 लक्षणों को आधिकारिक तौर पर शामिल किया है। पूर्व के चार लक्षणों के अलावा ये नए लक्षण शामिल किए गए हैं:
-बदन दर्द, सिर दर्द, थकान,
-ठंड लगना या ठिठुरना, उल्टी आना
-दस्त, बलगम में खून आना
यदि उपरोक्त में कोई भी लक्षण आपको ज्यादा दिनों तक रहें, तो जल्द नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *