
खबर
अब बुंदेलखंड का पन्ना भी आया कोरोना की चपेट में , यहां मिला पहला मरीज
पन्ना। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में आखिरकार पन्ना जिला भी कोरोना की चपेट में आ गया है। जिले में पहला पहला कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिला है। दरअसल 29 अप्रैल को मुंबई से सिमरिया बॉर्डर पर रोककर 6 लोगों को सिमरिया के बनोली में क्वॉरेंटाइन किया गया था। 30 अप्रैल को इनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमे से बाकि तो नेगटिव निकले लेकिन एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।