रामराजा सरकार ने करे निवाड़ी में चमत्कार ! दोनों कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
निवाड़ी। इसे ओरछा के रामराजा सरकार की कृपा कहें या या निवाड़ी जिले वासियों की अच्छी किस्मत। लेकिन निवाड़ी जिले में कोरोना संक्रमण के बीच चमत्कारिक खबर आई है। कल देर रात जिन दो लोगों में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले थे उनकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानि निवाड़ी जिला मात्र 24 घंटे में भीतर ही ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में बदल गया है। निवाड़ी के स्वास्थ्य अधिकारी और विधायक अनिल जैन ने इस बात की पुष्टि की है। मध्य प्रदेश में यह संभवतः पहला मामला है जिसमे कोई जिला 24 घंटे में ही ऑरेंज से ग्रीन जोन में वापस आ गया है। दरअसल कल देर रात निवाड़ी जिले में भोपाल और इंदौर से अलग आये दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी,जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया था।