
देश भर में अब 17 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन
मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अब लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पीएम मोदी ने आज ही मंत्रियों के साथ बैठक की थी. सू 40 दिन का लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने रहा था. सरकार ने नए फैसले के मुताबिक, अब लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा.
सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे हालात की व्यापक समीक्षा करते हुए यह फैसला लिया. गृह मंत्रालय ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत आज आदेश जारी किया और लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला लिया.
ये हैं बड़ी बातें
देश में 4 से 17 मई तक लाक डाउन बढ़ाने का केंद्र सरकार ने लिया निर्णय
17 मई तक देश में रहेगा लॉकडाउन
4 मई से 17 मई तक रहेगा लॉक डाउन
हर ज़ोन में एयर, रेल, मेट्रों, इंटर-स्टेट आवाजाही, जिम, मॉल, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा, होटल बंद
सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
ऑरेंज और ग्रीन जोन को कुछ सुविधाएं मिलेंगी
ग्रीन ज़ोन यानि 130 ज़िलों में 50% क्षमता के साथ बसें चलेंगी। 20 अगर बैठने की क्षमता तो केवल 10 बैठ पाएँगे।
रेड जोन में किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी
देश में दो हफ्तों के लिए बड़ा लॉक डाउन
कल 2 मई सुबह 10 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी देश को सम्बोधित करेंगे
]