खबर

ललितपुर: जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाओ गओ बसपा सुप्रीमो मायावती को 65वो जन्मोत्सव

जिला पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी बहुजन समाज पार्टी : सन्तराम कुशवाहा
प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करेगी बसपा : मोहनलाल रायकवार
बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का है संकल्प : इंजी.दीपक कुमार
ललितपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहिन मायावती का 65वां जन्म दिवस जनकल्याणकारी दिवस के रूप में शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय एक मैरिज गार्डन के विशाल प्रांगण में आयोजित जन्म दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माधौगढ़ के पूर्व विधायक सन्तराम कुशवाहा व मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मोहनलाल रायकवार मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष इंजी.दीपक कुमार टीकरा ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने भारतरत्न बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेड़कर व मान्यवर कांशीराम के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित किये। तदोपरान्त कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमो का जन्म दिवस मनाते हुये आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया गया। साथ ही सुश्री बहिन मायावती को उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर रणनीति तय की गयी।
मंच से संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि माधौगढ़ के पूर्व विधायक सन्तराम कुशवाहा ने कहा कि देश के सबसे बड़े सूबे की चार बार मुख्यमंत्री रहीं बहिन सुश्री मायावती का 65 वां जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ललितपुर में जिस प्रकार से लोगों का हुजूम उमड़ा है, उससे तय है कि आगामी पंचायत चुनाव में ललितपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष बसपा की पार्टी से ही जनता चुनेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि बसपा सुप्रीमो बहन सुश्री मायावती को उत्तर प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए जुटे। झांसी मुख्य सेक्टर प्रभारी मोहनलाल रैकवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता का रास्ता बुन्देलखण्ड से होकर जाता है। कहा कि बहुजन समाज पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में पूरे दमखम से अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि ललितपुर में अगला जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी ही जनता द्वारा चुनकर जिले के विकास में पहल करेगा। बसपा जिलाध्यक्ष इंजी.दीपक कुमार टीकरा ने कहा कि बहुजन समाज की मसीहा बसपा सुप्रीमो का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने संदेश देते हुये कहा कि बहुजन समाज पार्टी आज भी पूरी ताकत से खड़ी है। इस परिसर में बहन जी का जन्म दिन मनाने के लिए जुटें हैं यह इसका जीवन्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की सत्ता में पूर्ण बहुमत से आयेगी। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि जिले की सभी 21 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का कार्य किया जायेगा। इन सीटों को जीतकर हम सभी बहनजी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर झांसी मण्डल से सेक्टर प्रभारी राजेश जाटव, कैलाश नारायण कुशवाहा, कीरत सिंह राजपूत, रघुनाथ अहरवार, रामचरण गौडसे, कपिल बार, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवानदास रोंडा, पूर्व जिलाध्यक्ष चतुर्भुज अहिरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूराम अहिरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दयाराम अहिरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष जानकी प्रसाद बौद्ध, जिला उपाध्यक्ष रहीश राजपूत, जिला महासचिव दामोदर पटेल, जिला कोषाध्यक्ष सरमन लाल बरार, जिला सचिव/विधानसभा प्रभारी महरौनी चन्द्रभानसिंह बेसरा, जिला सचिव/विधानसभा प्रभारी महरौनी प्रेमनारायण पाल, जिला सचिव/विधानसभा प्रभारी ललितपुर राकेश कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री मेकेन्द्र सिंह बुन्देला, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संन्तोष कुशवाहा, 226 विधानसभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, 227 विधानसभा अध्यक्ष कल्यान कुशवाहा, नगराध्यक्ष सुनील साहू, नगर अध्यक्ष तालबेहट राजेश अहिरवार, नगर अध्यक्ष महरौनी अमृतलाल झां, नगर अध्यक्ष पाली खुशालचन्द्र, विधानसभा उपाध्यक्ष महरौनी राघवेन्द्रसिंह राजपूत, विधानसभा उपाध्यक्ष ललितपुर हनुमत रायकवार, विधानसभा ललितपुर उपाध्यक्ष अमर विश्वकर्मा घुटारी, कपूरचन्द्र पाल एड. पूर्व जिला पंचायत सदस्य, महुम्मद खां एड. पूर्व डी.जी.सी., जाहरसिंह सहरिया पूर्व मण्डल संयोजक, भगवानदास प्रजापति पूर्व जिला उपाध्यक्ष, सुनील चौबे पूर्व जिला उपाध्यक्ष, छोटू नायक प्रधान करमई बार, मनोहर पटेल पूर्व जिला उपाध्यक्ष, लक्ष्मीनाराण बुनकर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, प्रभूदयाल अहिरवार मडावरा पूर्व चैयरमैन डी.सी.बी., अमरेन्द्रसिंह परमार पूर्व विधानसभा महा सचिव महरौनी, हरिशंकर बंटी पूर्व बुन्देलखण्ड प्रभारी सामाजिक भाईचारा, मनसुख अहिरवार एड. पूर्व जिला संयोजक बी.वी.एफ., शेख अताउर्रहमान पूर्व जिला सचिव, डा.अनीश खा वरिष्ठ कार्यकर्ता, संजय चौधरी नगर उपाध्यक्ष ललितपुर, रामकिशन कडेसरा पूर्व जिला महासचिव, ओमप्रकाश विजरौठा पूर्व मण्डल जॉन इंचार्ज झांसी मण्डल, मसलतीराम बाबू वरिष्ठ नेता आदि मौजूद रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button