
ललितपुर। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स नई दिल्ली तथा साई ज्योति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तारा अक्षर कार्यक्रम के द्वारा साक्षर हुई महिलाओं को 10 दिवसीय आचार, पापड़, मुरब्बा बनाने हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान डायरेक्टर (आरसेटी) सुमित सोनी के द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। सभी नवसाक्षर महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाठयक्रम के बारे में बताया तथा नियमित समय उपस्थित होकर प्रशिक्षण के दौरान सिखाये गये। कौशल का प्रयोग स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया तथा। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की साक्षरता के द्वारा ही आर्थिक, सामाजिक, सशक्तिकरण सम्भव है जिसके लिए तारा अक्षर का प्रयास सराहनीय है। साई ज्योति संस्था से अजय श्रीवास्तव ने निर्देशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का नवसाक्षर महिलाओं का प्रशिक्षण आयोजित कराने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आरसेटी की इस पहल से नवसाक्षर महिलायें आत्मनिर्भर एवं सशक्त होंगी। उन्होने कहा कि बैंक से ऋण प्राप्त कर आप अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकती है तथा बैक के साथ एक बार साख बनने के बाद आपको किसी भी प्रकार से अपने व्यवसाय में वित्तीय संकट नही रहेगा। आरसेटी से रूपेन्द्र श्रीवस्तव ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रयोग स्वरोजगार में करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में तारा अक्षर के ब्लॉक कोर्डीनेटर, पुष्पेन्द्र यादव, सीनियर सुपरवाईजर राघवेन्द्र पाण्डेय, सुपरवाईजर पवन कुमार, परवेज, प्रवीण नायक और साईं ज्योति संस्था से रमन शर्मा, संस्था प्रतिनिधि नन्दलाल सिंह, तारा सहेली तपस्या उपस्थित रहे।

📞9889199324