झाँसी: आज मऊरानीपुर तहसील में कोटेदारों ने अपनी सुरक्षार्थ हेतु उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। समस्त कोटेदारों के द्वारा आज लिखित ज्ञापन के जरिये माँग की। जिसमे उन्होंने कहा की जनपद में कोविड19 महामारी दिन प्रतिदिन विकराल रूप से धारण कर रही है, संकट के समय में ई पास मशीन के जरिए राशन बाँटने के दौरान कोटेदारों को संक्रमित होने खतरा अधिक रहता है। अतः कोरोना संकट के समय मे ई पास मशीनों से कोटा वितरण न कराकर कुछ समय के लिए पुनः पहले की तरह वितरण बहाल कर दिया जाए। साथ ही कोटेदारों को अन्य कर्मचारियों की तरह ही एक करोड़ की बीमा सुरक्षा की सुविधा देने की माँग की।
उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में सुदर्शन सिंह, प्रमोद यादव, विक्रम सिंह, बालचंद, फुला देवी, राजेश कुमार ,गौरव दीक्षित ,संतोष कुमार, उस्मान, प्रमोद पाठक, आंनद सिंह आदि कोटेदार शामिल रहे।
