बटियागढ- जनपद के शहजाद पुरा ग्राम पंचायत में गौशाला में आज आवारा गाय एवं बछड़ों का प्रवेश कराया गया जिसमें उन्हें चारा पानी की व्यवस्था भी की गई। उक्त गौशाला का उद्घाटन 29.06.2020 को हुआ था जिसमें आज दिनांक तक 92 गोवंश प्रवेश किए गए है। सचिव हरिश्चंद्र जैन ने बताया कि लोगो को अगस्त माह 2019 से प्रेरित किया जा रहा था। इसमे लोग सहयोग भी कर रहे है और लोगो को जागरूक भी कर रहे है। इस अवसर पर जनपद सदस्य साहब सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच अयोध्या रानी, सचिव हरीश चंद्र जैन, सहायक सचिव आशीष जैन उपस्थित रहे।
