छतरपुर: दूधनाथ काॅलोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोनावायरस से मौत हो गई है । सरस्वती शिशु मंदिर के आधार स्तंभ थे आदरणीय भट्ट आचार्य जी। बीते कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने इलाज के लिए छतरपुर से सागर भेज दिया गया था, जहां आज इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। छतरपुर जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत का यह पहला मामला सामने आया है, जिले में संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे जिले के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं ।
