खबरखेल जगत

केएल राहुल-रोहित का T20 करियर संकट में,हार्दिक हो सकते हैं नए कप्तान

दोस्तों भारतीय टीम की टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद आलोचक हमलावर हैं। भारत के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा और केएल राहुल को टी-20 इंटरनेशनल से बाहर तक करने की सलाह दे रहे हैं। कृष्णमाचारी श्रीकांत से लेकर अनिल कुंबले तक का कहना है कि टीम में बदलाव होना चाहिए और हार्दिक पंड्या को नया कप्तान नियुक्त करने की वकालत की है। दूसरी ओर, अतुल वासन ने तो यहां तक कहा दिया कि रोहित शर्मा रिमोट कप्तान थे।

केएल राहुल और रोहित पर गिरेगी गाज?


इसके अलावा एक और खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शरण में जाने की तैयारी कर रहा है। उन्हें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया जा सकता है, जिससे कि टी-20 टीम की काया पलट सके। अगर वाकई में ऐसा हुआ और हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिली तो सवाल यह है कि मोजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल का क्या होगा? खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल और कप्तानी में करिश्मा नहीं कर पाने वाले रोहित पर गाज गिरेगी?

क्या धोनी के आने से द्रविड़ का कटेगा पर!


इसी से जुड़ी एक खबर और है कि कोच राहुल द्रविड़ का वर्कलोड करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को अतरिक्त जिम्मेदारी दी जाएगी। यानी राहुल द्रविड़ का कद छोट हो सकता है। केएल राहुल टी-20 वर्ल्ड कप में बल्ले से परफॉर्म करने में असफल रहे, जबकि रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं सके। वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने करिश्माई प्रदर्शन किया।

हार्दिक बनेंगे टीम के कप्तान!


हार्दिक पंड्या ने भी इंडियन प्रीमियर लीग से वापसी के बाद काफी आकर्षक प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने करिश्मा किया था और खिताब अपने नाम करते हुए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कराए थे। हार्दिक ने गेंद और बैट दोनों से परफॉर्म किया और उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया का टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाने की बातें सामने आने लगी थीं। हालांकि, हार्दिक के अलावा एक और नाम बड़ा जोरशोर से लिया जा रहा है, जो ऋषभ पंत का है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button