चंदेरी: बाबा महाकाल मंडल द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा

बाबा महाकाल मंडल द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा

चंदेरी – ऐतिहासिक व धर्मपरायण नगरी चंदेरी में आज बाबा महाकाल मंडल चंदेरी द्वारा कॉबड यात्रा निकाली गई ।बाबा महाकाल मंडल द्वारा 11वी यात्रा निकाली गई। प्रतिवर्ष इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुचते थे, लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते यह यात्रा केवल सांकेतिक रूप में निकाली गई जिसमें सोशल डिस्टेश के साथ-साथ मॉक्स, सेनेटाईजर एवं सरकारी नियमों और लॉक-डाउन का पूर्ण पालन करते हुए केवल सीमित मंडल सदस्यों द्वारा राजघाट से बेतवा नदी का जल भर कर पदयात्रा करते हुए हज़ारेश्वर मंदिर चोखट्टा मंदिर के सामने पहुंची जहां शिवजी का अभिषेक किया गया।

यात्रा का राजघाट चौकी, बड़ेरा , कुंवरपुर , प्राणपुर आदि स्थान पर जलपान एवं स्वल्पाहार कराया गया। बाबा महाकाल मंडल की इस कांवड यात्रा का मुख्य उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना सम्पूर्ण विश्व से ख़त्म हो एवं देश में शांति, भाईचारा, प्रेम रहे ऐसी कामना एवं प्रार्थना शिवजी से की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *