चंद्रनगर के पास पन्ना रोड पर भयंकर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रनगर के समीप पन्ना रोड पर आज दोपहर हुए एक भयानक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार चंद्रनगर में पन्ना रोड पर जखीरा टेक मंदिर के पास हुई इस दुर्घटना में एक स्कॉर्पियो और तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पता चला है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी पन्ना की तरफ जा रही थी जबकि पन्ना की ओर से आने वाली तीन मोटरसाइकिल स्कॉर्पियो में सामने से आकर टकरा गई और भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्ची का सर भी उसके धड से अलग हो गया है खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच रही है।