घुवारा: एक घंटे की बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल

एक घंटे की बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल, नाली सफाई न होने से घरों में पहुंचा पानी

घुवारा: घुवारा में हुई झमाझम बारिश। बारिश होने से किसानों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आई। पानी न बरसने से सोयाबीन एवं उड़द की फसल सूख रही थी। बरसे पानी से किसानों को एक बरदान सा प्राप्त हो गया। लेकिन अच्छे झमाझम बारिश होने के साथ ही नगर के मेन बस स्टैंड के बार्ड क्र. 11 एवं जबलपुरी तिराहे पर नालियां ओवरफ्लो होने से बरसात का पानी घरों के अंदर पहुंच गया। नगर परिषद् द्वारा बाजार की नालियां वर्षो से साफ नहीं हुई है जिस के कारण बरसात के पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो पा रही है। जिससे पानी घरों में पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अभी भी समय रहते नालियों की सफाई अच्छे तरीके से हो जाये तो आगे होने वाली बरसात में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होगी।

✍️घुवारा से रवि राय की रिपोर्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *