मऊरानीपुर: शासन प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है अवैध खनन पर शासन द्वारा सख्ती के बाद भी तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस और बालू माफियाओं की मिलीभगत से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली रानीपुर चौकी के ग्राम लुहरगांव क्षेत्र में जो नदी बहती है वहां से रात दिन बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी लेकिन पुलिस की ढुलमुल रवैया के कारण बालू माफिया चिंता मुक्त अवैध खनन में लगे हैं। और शासन को राजस्व का लाखों की चपत लगा रहे हैं। वही स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना होने पर पुलिस की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। सूत्रों ने बताया कभी कोई ट्रैक्टर ट्राली पुलिस द्वारा पकड़ लेने पर भी पर आलाअधिकारियों तक खबर न पहुंचा कर मामले को वही ले देकर रफा दफा कर लेते हैं। कुल मिलाकर बात यह है अगर पुलिस अपना काम सख़्ती और जिम्मेदारी से करें तभी अवैध खनन कर रहे बालू माफियाओं के हौसले पस्त हो सकते हैं और क्षेत्र में हो रही अवैध खनन को रोका जा सकता है।
रिपोर्ट ..?️ राजीव दीक्षित (संवाददाता मऊरानीपुर)