बमोरी: थाना प्रभारी भागीरथ शाक्य को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी खंडेला गांव में जुए का एक बड़ा फड़ चल रहा है। सूचना तफ्तीश हेतु मय फोर्स के थाना प्रभारी ने दबिश दी तो एक खेत में जुआ खेलते हुए कई लोग अंधेरे में दिखाई दिए। थाना प्रभारी द्वारा घेराबंदी कर जुआ खेलते सात आरोपियों पर से 32700 रुपए नगद व ताश की गड्डी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इस कार्यवाही में प्रभारी भागीरथ शाक्य अशोक शर्मा, प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह, पंजाब सिंह गुर्जर ,आरक्षक शैलेंद्र सिंह गुर्जर ,आरक्षक सचिन जाट ,आरक्षक अवनीश जाट ,आरक्षक जीतेंद्र चौहान, सोनू रघुवंशी, सैनिक दिलीप राठौर, महेश शर्मा ,नवल किशोर आरक्षक ,आरक्षक कांज राज बारेला की अहम भूमिका रही ।
