दतिया: पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशानुसार चिटफंड कंपनियों द्वारा सोसाइटी फंड द्वारा पैसे की ठगी को लेकर काफी दिनों से शिकायतें आ रही थी, इसको लेकर आज दतिया जिला में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय पर लगाए गया। शिविर में 11:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक सुनवाई हुई।

एसडीओपी गीता भारद्वाज ने बताया की चिटफंड कंपनी को लेकर लगभग 15 आवेदन आये थे जिसमे सबसे ज्यादा आवेदन सहारा कंपनी से संबंधित थे। उन्होंने आश्वाशन दिलाया कि जल्द ही कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर लोगो को पैसे दिलाने में मदद प्रदान की जाएगी।
दतिया से राजेंद्र पटवा