दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हो चुकी है। ये सुशांत की आखिरी फिल्म है। वहीं, फैंस के साथ फिल्म क्रिटिक्स को भी फिल्म काफी पसंद आई। फिल्म का प्रीमियर 24 जुलाई को शाम 7:30 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया गया था। वहीं, अब फिल्म को IMDB की तरफ से 9.8 की बेस्ट रेटिंग मिल गई है।
म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। मुकेश छाबड़ा ने फिल्म में सभी किरदारों की भावनाओं को फैंस के सामने परोसने की पूरी और अच्छी कोशिश की है। फिल्म की कहानी दो ऐसे प्रेमियों पर आधारित जो कैंसर से पीड़ित हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी हर फिल्म की तरह इसमें भी बेजोड़ अदाकारी पेश की है, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है। सुशांत ने फिल्म में मैनी का किरदार अच्छे से निभाया है। फिल्म में सैफ अली खान ने कैमियो रोल किया हैं, लेकिन फैंस को वो भी काफी पसंद आया। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म देखकर फैंस काफी भावुक हो गए।