खबर

तृणमूल की खूबसरत सांसदों के संस्कारों के कायल हुए गोपाल भार्गव !

कल संसद में तृणमूल कांग्रेस की दो सांसद सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने संसद में शपथ ग्रहण की। दोनों की खूबसूरती चर्चे तो पहले ही थे लेकिन अब इनके संस्कार विपक्षियों को भी लुभा गए हैं। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने तो इस मामले पर बाकायदा ट्वीट भी किये हैं। ट्विटर पर भार्गव लिखते हैं कि

मैं कल दिल्ली में संसद भवन में था जहां पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद नुसरत जहां एवं मिमी चक्रवर्ती ने सदस्यता की शपथ ली, वंदे मातरम का नारा लगाया और स्पीकर को चरण स्पर्श कर सम्मान दिया दूसरी ओर इसी पार्टी की सर्वो सर्वा ममता बनर्जी का आचरण और गुस्सा सर्वविदित है।

वहीं इसी विषय पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए भार्गव ने लिखा कि

मैं सोच रहा था कि एक ही पार्टी , एक ही राज्य और एक भाषा लेकिन आचरण में कितना अन्तर है । यह अपने अपने संस्कारो की ही देन है । भले ही इन दोनों सांसदों का यह लोकसभा में प्रथम प्रवेश हो लेकिन उन्होंने संसदीय इतिहास में गहरी छाप छोड़ी है।

साफ़ है कि दोनों युवा सांसदों की सादगी और संस्कार के बहाने भार्गव ने उनकी ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

पहले शपथ नहीं ले पाईं थी दोनों सांसद –

नव निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस सांसदों नुसरत जहां रूही और मिमी चक्रवर्ती ने कल लोकसभा में शपथ ली। नुसरत और मिमी ने पिछली बार संसद में पहने पश्चिमी परिधान से उठे विवाद के बाद संसदीय मर्यादा के अनुरूप इस बार क्रमश: साड़ी और सूट पहना।

दोनों ही बांग्ला फिल्म जगत से राजनीति में आई हैं। दरअसल बीते दिनों नुसरत जहां ने तुर्की के बोडरम शहर में कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से शादी कर ली और उनकी मित्र मिमी इस भव्य शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। इसी वजह से दोनों सांसद विगत 17 व 18 जून को शपथ नहीं ले पाईं थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button