पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल आज प्रात: 10 बजे सैलवाड़ा तेन्दूखेड़ा पहुंचेंगे तथा स्थानीय गौ-शाला का लोकापर्ण करेंगे। प्रात: 11.30 बजे तेजगढ़ की गौरेया नदी के नवीन ब्रिज का लोकापर्ण करेंगे, 1.30 बजे जबेरा पंचायत के ग्राम बनवार पहुंचेंगे और सांसद निधि से चल रहे सामुदयिक भवन का निर्माण कार्य देखेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल अपरान्ह 3 बजे व्हाया बांदकपुर हिडोरिया होते हुये हटा पहुचेंगे । शाम 4 बजे सिविल अस्पताल बिल्डिंग हटा का भूमि पूजन करेंगे। शाम 4.45 बजे हारट में श्री रामलाल जी के लिये श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। अपरान्ह 5.30 बजे गौ-अभ्यारण जरारूधाम जायेंगे तथा शाम 7.30 बजे दमोह वापिस लौट आयेंगे। रात्रि विश्राम दमोह में ही करेंगे। 18 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे कार्यकर्त्ताओं और आम नागरिकों से मिलेंगे।