
निर्धारित से अधिक मूल्य पर राशन वितरण पर जांच के आदेश
लेखपाल पर पट्टा आवंटन के नाम पर अवैध सुविधा शुल्क मांगने का आरोप
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में विकास खण्ड महरौनी के ग्राम अगौड़ी में संध्याकालीन जन चौपाल का आयोजन किया गया। संध्याकालीन जन चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को मंच पर बुलाकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चौपाल में उपस्थित समस्त अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त ग्राम के विकास कार्यों एवं योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्राम में 10 ट्रांसफार्मर व 125 कनेक्शनधारक हैं, ग्राम में 12 से 14 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जाती है। स्वच्छ पेयजल की समीक्षा में बताया गया कि ग्राम में 17 हैण्डपंप स्थापित हैं, जिनमें से 16 क्रियाशील हैं तथा 01 रीबोर योग्य है। शिक्षा विभाग की समीक्षा के तहत बताया गया कि ग्राम में 02 प्राथमिक विद्यालय एवं 01 पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है, जिनमें नि:शुल्क ड्रेस, जूता-मोजा, पुस्तक तथा स्वेटर का वितरण किया गया है। चौपाल में कुछ बच्चियों द्वारा बताया गया कि ग्राम में हाईस्कूल व उच्च स्तर का विद्यालय नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि ग्राम में ए0एन0एम0 श्रीमती शरला शर्मा एवं आशा मीना देवी कार्यरत हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में बताया गया कि ग्राम में 226 पात्र गृहस्थी एवं 23 अन्त्योदय कार्डधारक हैं, जिन्हें उचित दर विक्रेता मानसिंह खाद्यान्न का वितरण करते हैं। मौके पर ग्रामीणों ने निर्धारित मूल्य से अधिक पर राशन देने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि किसी भी दशा में निर्धारित मूल्य से अधिक न वसूला जाये, सम्बंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने तथा नये पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के तहत बताया गया कि ग्राम में 01 आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित है, जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती इन्दिरादेवी एवं सहायिका श्रीमती रामकली पोषाहार का वितरण करती हैं। केन्द्र पर 07 माह से 03 वर्ष तक 65 बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष के 40 बच्चे, 08 गर्भवती महिलाएं, 17 धात्री महिलाएं एवं 01 बच्चा कुपोषित श्रेणी में दर्ज है। पेंशन योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि वृद्धावस्था/किसान पेंशन के 38, निराश्रित महिला पेंशन के 16 तथा दिव्यांग पेंशन के 06 लाभार्थी हैं, जिन्हें नियमित रुप से पेंशन प्राप्त हो रही है। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक लाभार्थियों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्राम में 06 स्वयं सहायता समूह गठित हैं, वर्तमान में आई0सी0आर0पी0 अभियान के तहत समूहों के खाते खुलवाने की कार्यवाही प्रगति पर है। मनरेगा योजना की समीक्षा में बताया गया कि ग्राम में 278 जॉबकार्डधारक परिवार हैं, जिनमें से 225 क्रियाशील हैं। ग्राम में 211 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, साथ ही दिसम्बर 2020 तक 10846 मानव दिवस सृजित किये गए। इसके पश्चात एक ग्रामीण ने पूर्व प्रधान पट्टे के लिए 50 हजार रुपए लेने तथा अन्य ग्रामीणों द्वारा लेखपाल पर पट्टे के एवज में पैसे लेने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी महरौनी एवं खण्ड विकास अधिकारी महरौनी को संयुक्त रुप से जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के सभी ग्रामों को हर घर जल योजना से आच्छादित किया गया है, जिसमें अगौड़ी ग्राम भी शामिल है। सभी अधिकारी निरंतर ग्रामों का भ्रमण करते रहें। चौपाल के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग की योजनाओं के तहत ग्राम में लाभार्थियों का चिन्हांकन कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाये, साथ ही शिकायकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। चौपाल के उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अगौड़ी ब्लॉक महरौनी में स्मार्ट टीवी का फीता काटकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। मौके पर शिक्षकों को पूरे मनोवेग से शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिये, साथ ही स्मार्ट क्लास के शुभारंभ पर बच्चों को बधाई दी। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, खण्ड विकास अधिकारी महरौनी सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेष सिंह, उपायुक्त मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

📞9889199324