खबरबुंदेली

ललितपुर: चीफ फायर ऑफीसर की निगरानी में हुयी मॉक ड्रिल

चीफ फायर ऑफीसर की निगरानी में हुयी मॉक ड्रिल
ललितपुर। गुरूवार को सदनशाह स्थित दिवाकर हाऊस के ठीक सामने खुले मैदान में फायर सर्विस विभाग द्वारा आग लगने के बाद उस पर काबू कैसे पाया जा सकता है, इसको लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। चीफ फायर ऑफीसर व सीओ सिटी के संयुक्त निर्देशन में आयोजित इस मॉक ड्रिल में आमजन को आग से बचने एवं उस पर काबू पाने के लिए जागरूक किया गया।
चीफ फायर ऑफीसर ने कहा कि आमतौर पर शॉर्ट सर्किट, सिलेण्डर से गैस रिसाव, दिया-सलाई इत्यादि से आग लगने की घटनायें प्रकाश में आती हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि प्रतिष्ठानों या फिर संक्रीण इलाकों में स्थित दुकानों पर फायर सिलेण्डर का होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी कारणवश आग लगने या फिर आग लगने के बाद फैलने से रोकने के लिए फायर सिलेण्डर का उपयोग लाभकारी होता है। इस फायर सिलेण्डर में कैमीकल युक्त पाउडर आता है, जिससे आग पर तत्काल ही काबू पा लिया जाता है। उन्होंने लोगों से जागरूक होने का आह्वान किया। इस दौरान सीओ सिटी द्वारा भी लोगों को जागरूक करते हुये जानकारी दी। इस मौके पर चीफ फायर ऑफीसर, सीओ सिटी, रिंग फॉर मैन मु.इसहाक हाशिमी, पंकज शर्मा, हरी शर्मा, तुलसीदास, मदन गोपाल आदि मौजूद रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button