नोनी ख़बर- देश की पहली कोरोना वैक्सीन का मानवीय परीक्षण आज से शुरू

नई दिल्ली: देश में कोरोना का आंकड़ा 11 लाख के पार जा  चुका है. भारत में अब लोगों का भरोसा को-वैक्सीन पर टिका है.  आज से वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल होने जा रहा है जिसमे 100 लोगों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा. यह देश में अब तक का सबसे बड़ा मानवीय परीक्षण होगा.

देश के 12 संस्थानों में इस वैक्सीन पर मानव परीक्षण का काम शुरू हो गया है. जिन 12 संस्थानों में कोरोना वैक्सीन को लेकर मानव परीक्षण का काम चल रहा है, उनमें दिल्ली और पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स और हरियाणा के रोहतक का पीजीआई भी शामिल है. स्वदेशी कोरोना वायरस पर सबसे बड़ा परीक्षण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज शुरू होगा. ये परीक्षण कुल 375 लोगों पर होना है. इनमें 100 वॉलिटियर पर परीक्षण होगा.

ऐसे होता है- ह्यूमन ट्रायल
– परीक्षण के लिए लोगों को जानकारी दी जाती है.
– स्वेच्छा से जो आना चाहते हैं, उन पर परीक्षण होता है.
– जिस बीमारी का परीक्षण किया जाना है, उससे वे संक्रमित न हों.
– वॉलेंटियर पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए.
– वॉलेंटियर मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना चाहिए.
– परीक्षण के दौरान कई नियमों को मानना होता है.

आईसीएमआर और भारत बायोटेक मिलकर कोरोनावायरस के लिए जो वैक्सीन बना रहे हैं. उसके मानव परीक्षण में कुल 375 वॉलिंटियर पर ये ट्रायल किए जाएंगे. तीन चरणों में होने वाले इस ट्रायल में पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है और शुरुआती नतीजे वैज्ञानिकों के लिए उत्साहवर्धक हैं.
अगर आप 18 से 55 साल तक की उम्र के हैं और शारीरिक तौर पर स्वस्थ हैं, दिल्ली या राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहते हैं तो 7428847499 पर कॉल करके या फिर sms करके या ctaiims.covid19@gmail.com पर मेल करके आप भी इस परीक्षण का हिस्सा बन सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *