खबरबुंदेली

ललितपुर: पीएनबी मड़ावरा में हैंडलिंग चार्ज के नाम पर शुल्क वसूलने का आरोप

व्यापारियों ने लामबंद होकर एलडीएम को सौंपा ज्ञापन, उठायी कार्यवाही की मांग
ललितपुर। पीएनबी शाखा मड़ावरा में कैश हैंडलिंग चार्ज के नाम पर अवैध तरीके से शुल्क वसूले जाने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन मयूर के नेतृत्व में एक ज्ञापन एलडीएम को भेजा है। ज्ञापन में इस शुल्क को समाप्त किये जाने की मांग उठायी गयी। ज्ञापन में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मड़ावरा द्वारा एक लाख से अधिक की निकासी पर 0.2 प्रतिशत कैश हैण्डलिंग चार्ज एवं 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल किया जा रहा है। मड़ावरा के गल्ला व्यापारी भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त एपीएमसी कानून के तहत बिक्री करने वाले किसानों को नगद भुगतान प्राप्त करने के अधिकार के तहत नगद भुगतान देने के लिये पीएनबी स्थिति अपने खातों से कैश निकासी कर किसानों को उनकी उपज का भुगतान नगद में कर रहा है। भारत सरकार की वित्त मंत्री द्वारा बैंक से 1 करोड़ की अधिक की निकासी करने पर 0.2 प्रतिशत टीडीएस की व्यवस्था को लागू किया था जिसका पुरजोर विरोध करने के बाद भारत सरकार ने 0.2प्रतिशत टीडीएस की व्यवस्था को समाप्त कर दिया था। बताया कि पीएनबी शाखा द्वारा कैश हैण्डलिंग के रूप में 0.2 प्रतिशत व 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल किया जा रहा है उससे व्यापारियों को अपने व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसको अधिक समय तक वहन करने की स्थिति में नहीं है। सम्बन्ध में यह भी आह्वान किया कि यदि उपर्युक्त कैश हैण्डलिंग चार्ज को वापस नहीं लिया गया तो भविष्य में किसानों को उनकी उपज का कम भुगतान भी प्राप्त हो सकता है, अथवा उपज का नगद भुगतान करने वाले किसानों से भी उपरोक्त शुल्क को वसूल कर सकते हैं जिससे गल्ला व्यापारी एवं किसानों के बीच टकराव की स्थिति निर्मित हो सकती है जब भारत सरकार किसानों के हितो को देखते हुये 0.2 प्रतिशत टीडीएस समाप्त कर सकती है तो बैंको द्वारा कैश हैण्डलिंग चार्ज वसूला जाना न्योचित व न्यायसंगत नहीं है। इससे विरोध की स्थिति निर्मित हो सकती है और यह मात्र पीएनबी शाखा मड़ावरा द्वारा वसूल किया जा रहा है और किसी बैंक द्वारा नहीं वसूला जा रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, महामंत्री अनिल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र सतभैया, प्रीतम सर्राफ, लखन अग्रवाल, अशोक अनौरा, आनंद जैन, युवा नगर अध्यक्ष मज्जू सोनी, विनय जैन, नवीन सिंघई, सनत जैन, अरविन्द जैन, महेश जैन, पंकज जैन, राजीव सुडेले, दीपक सोनी, संजय खन्ना, आलोक मयूर, जिलाध्यक्ष आईटी मंच अंकित सतभैया, इमरान खान, राजकुमार पटेल, राजेन्द्र जैन, अरविन्द जैन, संतोष साहू, हरीश सिंघई आदि मौजूद रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button