खबर

अमित शाह के भाषण का बुंदेली अनुवाद

सचिन चौधरी @बुंदेली बौछार

बीते दिनों कर्नाटक की एक रैली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाषण का अनुवाद कन्नड़ में हो रहा था लेकिन अनुवादक ने ऐसा अनुवाद किया कि अर्थ का अनर्थ कर दिया। हालांकि ऐसा होगा नहीं लेकिन हास परिहास के लिए मान लीजिए कि शाह साहब मध्यप्रदेश के चुनाव के लिए बुंदेलखंड आएं और अपनी बात को पहुंचाने के लिए हमें बुंदेली में अनुवादक बनाएं और ऐसी गलती अनुवादक के तौर पर हमसे हो जाए तो क्या होगा?

*शाह जी* – भाइयो बहनों बीते सालों में शिवराज जी के नेतृत्व में बुंदेलखंड का विकास हुआ है। बुंदेलखंड प्रगति के पथ पर बढ़ चला है। इसलिए वोट शिवराज जी को ही देना है।
*बुंदेली अनुवादक* – घुईयां विकास भओ बुंदेलखंड में। तनिक गांव देहात में जाके तो देखो। हर बेर आए और नांय मांय की बातें देके चले गए। वोट शिवराज जी खों देने

*शाह जी* – शिवराज जी के कार्यकाल में बुंदेलखंड में पानी की समस्या दूर हो गई है। न पीने के पानी का संकट है और न पेयजल का।
*अनुवादक* – एक गड़ई पानी की जुगाड़ में एक बाल्टी पसीना निचोने परत। बातों से पानी नईं आऊत। तनिक नल जल योजना के हाल देख लो खुदई समझ आ जेहे कितेक पानी बघरो फिर रओ।

*शाह जी* – बुंदेलखंड से अब कोई पलायन करने को मजबूर नहीं है। शिवराज जी ने इतने रोजगार के साधन बीते 13 वर्षों में उपलब्ध कराए हैं। हर कोई सुख से रह रहा है।
*अनुवादक* – रोज रात कें सागर, छतरपुर, पन्ना टीकमगढ़ और दमोह के बस स्टैंड पे ठांड़े होके तो देखो तनक। बसों में जगां नईंया। हर कोऊ भगवे की जल्दी में है रोजी रोटी की जुगाड़ में। गांव में हर दूसरे घर में ताले डरे हैं

*शाह जी* – बुंदेलखंड में शिवराज जी ने 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई है। हर तरफ रोशनी में नहाया है बुंदेलखंड।
*अनुवादक* – घंटा 24 घंटा आ रई। दिन भर बिजली आ रई जा रई होत। वोल्टेज लुप लुप करत सो अलग। उल्टे सीधे बिल सोई खाल पटांए दे रये।

*शाह जी* – शिवराज जी ने बुंदेलखंड में सड़कों का जाल बिछाया है। इसीलिये बुंदेलखंड विकास के रास्ते पर सरपट दौड़ रहा है।
*अनुवादक* – इन सड़कों के जाल में हम फंस के रे गए। समझ में नईं आऊत के गड्ढों में सड़क है के सड़कों में गड्ढा। कभऊं गांव देहात में जाओ तो पूरो सिस्टम हिल जात शरीर को। लगत के नांय लुड़कत के मांय।

*शाह जी* – शिवराज जी ने बुंदेलखंड में मेडिकल की शानदार व्यवस्था की है। अब यहां के लोगों का बेहतर इलाज होता है।
*अनुवादक* – गांव के झोलाछाप डॉक्टर तो भूल जाओ। एक बेर सागर मेडिकल कॉलेज में इलाज करा के तो देखो। समझ में आ जेहे।

*शाह जी* – शिवराज जी ने बुंदेलखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है। बुंदेलखंड को शिक्षा के जरिए प्रगति के साथ उन्होंने जोड़ा है।
*अनुवादक* – के तो स्कूल कॉलेज नईंया। दोऊ हैं तो पढ़ावे खों मास्टर नईंया। वे भी हों तो पढ़वे लिखवे मौड़ी मौड़ा नईंया। कोऊ ढोर चरा रओ तो कोऊ रोजी रोटी की जुगाड़ में भटक रओ।

*शाह जी* – भाइयो बहनों हमने आपको इतने काम गिनाए जिसके बाद यकीन है कि आप अपना कीमती वोट शिवराज जी को ही देंगे।
*अनुवादक* – हमने सांसी सांसी के दई। वाट लगी पड़ी है। मनों अपनो वोट शिवराज जी खों ई देने। जय बुंदेलखंड

(नोट – यह लेख हास परिहास का माध्यम मात्र है। इसे हल्के मूड में ही लें। खासतौर पर आज)
लेखक – सचिन चौधरी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button