झांसी : जनपद में विकास खण्ड मऊरानीपुर के अंतर्गत ग्राम मड़वा में वृक्षा रोपण सहित गोशाला का निरीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम मड़वा में जूनियर हाईस्कूल में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव तहसीलदार और ग्राम प्रधान के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि वृक्षों से हम सभी को अच्छी वायु मिलती है, लेकिन इनको रख रखाव के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। वृक्षों की बच्चों की तरह देख रेख की जाती है। जब यह बड़े हो जाते है तो हम सभी को छाया प्रदान करते तथा फल देने बाले हम सभी को फल भी देते है। इसके साथ उन्होंने ग्राम मड़वा में लाखो रुपये की लागत से बनी गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बासियो से अपील की कोई भी किसान जानवरो को सड़कों पर न छोड़े बल्कि उन्हें गोशाला में भेजे जिससे उनको खाने पीने को मिलता रहे। इस मौके पर लेखपाल आशु राजपूत व ग्राम बासी मौजूद रहे, ग्राम प्रधान ने सभी का आभार ब्यक्त किया ।
रिपोर्ट …?️ राजीव दीक्षित ( व्यूरो मऊरानीपुर)