दुःखद : घर वापसी की चाह में ट्रेन से कट गए मध्य प्रदेश के 15 मजदूर

लॉक डाउन में परेशान मजदूरों की मौत का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। आज सुबह महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश के 15 मजदूरों की मौत हो गई। प्रदेश के शहडोल/ उमरिया इलाके के लगभग 20 मजदूर महाराष्ट्र के जालना से पटरी किनारे पैदल भुसावल जा रहे थे। वहीं से उन्हें ट्रेन पकड़नी थी। उन्हें मध्य प्रदेश जाना था। मजदूर रेलवे ट्रैक के बगल में ही चल रहे थे। थक गए तो पटरी पर ही सो गए। शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे वे ट्रेन की चपेट में आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे।

हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर चर्चा कर हादसे की जांच और मृतक मजदूरों के परिवारों की सहायता करने की मांग की ।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतक मजदूरों के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की मध्य प्रदेश सरकार औरंगाबाद एक विशेष विमान और टीम भेज रही है जो कि घायल मजदूरों के उपचार सहित मृतक मजदूरो की समुचित व्यवस्था करेगी । शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संपर्क में है और घायल मजदूरों के उपचार संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *