छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस,नई दिल्ली से चलकर आगरा झांसी होते हुए सुबह 7 बजे पहुंचे छतरपुर रेलवे स्टेशन,लगभग 1100 मजदूर पहुंचे छतरपुर चेहरे पर खुशी आई नजर, छतरपुर जिले सहित 26 जिले के मजदूर आए हैं श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से,10 मेडिकल टीमों ने सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग,सोशल डिस्टेंस का मजदूरों ने किया पालन सभी मास्क लगाए आए नजर,इस दौरान कलेक्टर शीलेंद्र सिंह,जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र,एसपी कुमार सौरभ,एएसपी समीर सौरभ, एसडीएम छतरपुर,बिजावर,लवकुशनगर सहित रेलवे विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन रहा मौजूद।
