अब ललितपुर पहुंचा कोरोना , जिला अस्पताल के कर्मचारी की झांसी में मौत

आख़िरकार कोरोना का संक्रमण ललितपुर जिले में भी पहुंच गया है। यहां जिला अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी असलम खान की मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम मौत हो गई, उसकी मौत कोरोना के चलते हुई है। सीएमओ डॉ प्रताप सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। शनिवार सुबह जिला अस्पताल को बंद करा दिया है। सभी कर्मचारी बाहर निकल आये। वहीं बाजार बंद कराने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिले में कोरोना का पहला केस मिलने से जिला प्रशासन में खलबली मच गयी है। प्रसाशनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसर आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *