आस्था

घर ये पांच पौधे लागा लिए तो कभी नहीं होगी धन की कमी |#vastu

If you plant these five plants at home, there will never be a shortage of money

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधे लगाना बहुत शुभ होता है. ज्यादातर लोगों को ये बात पता है कि घर में मनीप्लांट लगाने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं मनीप्लांट के अलावा भी कई ऐसे पेड़-पौधे हैं जिन्हें घर के आस-पास लगाने से कभी धन की कमी नहीं रहती है.दोस्तों आपको तो ये पता है हरियाली हमारे लिए कितनी जरुरी है क्युकी उससे हमारा स्वस्थ और हमरी उन्नति है वैसे तो हमने हमेशा पेड़ पौधे लगाने चाहिए लेकिन आज हम आपन आर्टिकल में कुछ ऐसे पोधो के बारे में बतायेगे जिनसे आपकी उन्नति होगी और आपके घर में धन की कमी नहीं होगी

ये पांच पौधे लगाने नहीं होगी धन की कमी

अनार का पौधा- अनार ना सिर्फ सेहत के लिहाज से बेहतर होता है, बल्कि इसका पौधा आर्थिक मोर्चे पर इंसान को समृद्ध बनाता है. घर के सामने अनार का पौधा लगाने से कर्जों से मुक्ति मिलती है. अनार का पौधा घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में न लगाएं. और अंसार का पौधा लगाने से आपके घर में भी सुख समृद्धि आएगी

अनार का पौधा

बांस का पौधा- घर के सामने बांस के पौधे का होना भी बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, अगर इसे उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगा दिया जाए तो घर में पैसों की बरसात होने लगती है. बांस का पेड़ परिवार की धन सम्पति को बढ़ाता है

बांस का पौधा

दूब का पौधा- दूब हिन्दू धाम में भगवन गणेश की प्रिय मानी जाती है और पूजा में उपयोग होती है। यदि आप गार्डन या घर के सामने दूब का पौधा उगा लें तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी.

दूब का पौधा

बेल का पौधा- वास्तु शास्त्र में बेल के पेड़ को भी शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेल के पौधे में भगवान भोलेशंकर का वास होता है और जिस घर के द्वार पर स्वयं भगवान शिव की नजर हो वहां कभी तंगी और कंगाली नहीं रहती है. बेल का पौधे के कई फायदे है और बेल के बहुत से उपयोग है

बेल का पौधा

अब हम बात करेंगे मनी प्लांट की – घर में धन-सृमद्धि के प्रतीक के रूप में मनी प्लांट का पौधा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह पौधा जितनी तेजी से बढ़ता है, घर में उनती ही तेजी से धन आता है. घर में मनी प्लांट बहुत ही शुभ मन जाता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button