खेल जगत
Trending
IPL 2023: आईपीएल का ताज, किसके सिर होगा इस बार?
IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। आइए जानते हैं 16वें सीजन के फाइनल से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में सीएसके और गुजरात की टीम तीसरी बार एक दूसरे से टकराने जा रही है। वहीं दोंनों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच 28 मई, यानि की आज खेला जाएगा। सीएसके की टीम इस टूर्नामेंट में 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी। वह चार बार की चैंपियन भी रह चुकी है। वहीं सीएसके की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से है। गुजरात की टीम का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन रहा है। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टॉस का समय 7 बजे का रखा गया है। फाइनल का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।