भिंड एसपी से पंचायत मंत्री बोेले- ये रवैया ठीक नहीं, उपस्थित होना था
भिंड में दो दिवसीय दौरे पर आए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एसपी को फटकार लगा डाली। मंत्री ने फोन कर एसपी से कहा कि प्रोटोकाल के तहत आपको उपस्थित होना है। आपका ये रवैया ठीक नहीं है।
बता दें कि प्रदेश सरकार पंचायत मंत्री दो दिवसीय मंत्री भिंड आए थे। भिंड के सर्किट हाउस में मंत्री सिसौदिया ने पंचायत विभाग के विकास कार्याें की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बताया जाता है कि कैबनिट मंत्री के आगमन पर भिंड एसपी व एडिशनल एसपी उन्होंने दिखाई नहीं दिए। इस बात पर मंत्री सिसौदिया झल्ला गए उन्होंने तत्काल चंबल आइजी को फोन पर संपर्क कर कैबिनेट मंत्री के प्रोटोकाल को लेकर बातचीत की और नियमों के बारे में अवगत कराया। इसके बाद मंत्री सिसौदिया ने फोन लगाकर भिंड एसपी से बात की। फोन रखते ही मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भिंड से रावतपुरा धाम के लिए प्रस्थान कर गए।
रावतपुराधाम में रुके पंचायत मंत्री
भिंड दौरे पर आए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसाेदिया बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने बाद भिंड से रावतपुरा धाम पहुंचे। यहां पूजा- अर्चना की। मंदिर के महंत संत रविशंकर महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। मंंत्री सिसौदिया ने रात्रि विश्राम रावतपुरा धाम पर किया। मंगलवार की सुबह दस बजे रावतपुरा धाम से खिरिया आलमपुरा के लिए रवाना हो गए।