
ललितपुर। व्हीलचेयर क्रिकेट एसोशियेशन उप्र के तत्वाधान में और ललितपुर व्हीलचेयर क्रिकेट के संरक्षण में राज्य स्तरीय व्हील चैयर क्रिकेट हेतु दो दिवसीय ट्रायल कैम्प व मैत्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन ललितपुर की टीम व मिर्जापुर की टीम मध्य स्टेडियम ललितपुर में किया गया। ट्रायल केम्प का शुभारंभ देवेन्द्र रावत शिक्षक और समाजसेवी अभिनव गुप्ता के कर कमलो द्वारा किया गया। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए समाज को आगे बढकर इस खिलाडियों के खेल को प्रोत्साहित करना चाहिए तभी हम इस खेल में इनके समर्पण को सही मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। तत्पश्चात ट्रायल कैम्प में खिलाडियों को अभ्यास कराकर उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया और बाद में अभ्यास के माध्यम इस खेल की बारीकियों को बारे में कोच रत्नेश दीक्षित के माध्यम से बताया गया। ट्रायल कैम्प के दौरान जिला क्रीडा अधिकारी रेखा रावत ने भी खिलाडियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि विभाग द्वारा जो भी सुविधाएं शासन द्वारा प्रदत्त होंगी वह खिलाडियों को दिलाने का पूरा प्रयास विभाग द्वारा किया जाएगा। अगले दिन मैत्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन मिर्जापुर और ललितपुर की टीम के बीच किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दुष्यंत बडौनियां महरौनी रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर आलोक जैन मयूर पार्षद व कुलदीप गोस्वामी शिक्षक उपस्थित रहे। क्रिकेट मैच के शुभारंभ अवसर पर दुष्यंत बडौनियां ने कहा कि उनका पूर्ण प्रयास हमेशा रहेगा कि इस खेल को प्रोत्साहित किया जाए और इसी इच्छा से उनके महाविद्यालय कैम्पस में एक बडे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। अन्य अतिथिगण पार्षद आलोक मयूर व कुलदीप गोस्वामी ने भी इस खेल में उनकी और से जो भी उचित सहयोग होगा वह प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर सुदक्षय, ह्रदयेश गोस्वामी, कप्तान बृजमोहन तिवारी, रामकुमार पुरोहित, सागर राजपूत, अजीत वर्मा, अशोक कुमार, अनिल सिंघानिया, सन्तराम, बब्लू कुशवाहा, हेमन्त ग्वाला, कोच रत्नेश दीक्षित, राजीव बजाज आदि उपस्थित रहे। एम्पारी चुन्नीलाल, राजेन्द्र द्वारा की गई।

📞9889199324