खबर

धोखाधड़ी मामले में 30000 का इनामी गिरफ्तार, पूर्व विधायक का है भतीजा

30,000 का ईनामी धोखाधड़ी के मामले में अशोकनगर की मुंगावली पुलिस ने पूर्व विधायक दतिया राजेंद्र भारती के भतीजे को पकड़ा

अशोकनगर जिले के मुगावली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के भतीजे निखिल भारती को शनिवार को मुंगावली पुलिस पीआर के दौरान दतिया मंडी के पीछे स्थित निवास पर लेकर पहुंची पुलिस ने घर पर दबिश देकर शेखर ट्रेडिंग कंपनी से जुड़े ₹1,00,000 लाख रू एवं एक बुक और चार बोरी दाल जप्त की है।

जानकारी देते दतिया टी आई

दतिया कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मुंगावली में शेखर ट्रेडिंग कंपनी के व्यापारी शिखर पुत्र अजीत जैन ने अखिल इंडस्ट्रीज दतिया के निखिल भारती चंद्र प्रकाश साहू उर्फ चंदू को तेवड़े की फसल भेजी थी मुंगावली के व्यापारी ने 2 अप्रैल 2019 को 235 कुंटल तेवड़ा 3476.36 पैसे के भाव से 8 लाख 16,476 रुपए 120 कुंटल तेवड़ा 3421.31 रुपए के भाव से 4,10,557 था और रुपए 4 तारीख को 180 कुंटल तेवड़ा 3348 रुपए के भाव से ₹604847 10 अप्रैल को 58 कुंटल तेवड़ा 3350 के भाव से एक लाख 94 हजार 323 बेचा था इस तरह कुल 20,26,203 रुपए का तेवडा बेचा था जिसमे 26 अप्रैल को सिर्फ ₹200000 का भुगतान किया गया था अभी मुंगावली के व्यापारी को 18 लाख ₹26230 का भुगतान लेना है।

बरामदगी

पुलिस ने दतिया के गल्ला व्यापारी निखिल भारती चंद्रप्रकाश साहू और चंदू के खिलाफ धारा 420, 506, 509 का प्रकरण दर्ज किया गया था 2 दिन पहले निखिल को सागर से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड ली गई शनिवार को महावली पुलिस कोतवाली पुलिस दतिया के सहयोग से निखिल के घर पर दबिश देने पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से ₹100000 एक बुक और चार बोरी तेवड़ा दाल बरामद की ।

✍️दतिया से राजेंद्र पटवा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button