बरुआसागर: स्वास्थ्य विभाग ने लगाओ कोरोना जांच शिविर, 72 में से 4 कड़े पॉजिटिव

बरुआसागर में स्वास्थ्य विभाग ने लगाओ कोरोना जाँच के लाने कैम्प, 72 जाँच भईं, 04 पॉजिटिव निकरे, नगर में मची सनसनी
रविवार खों बरुआसागर नगर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जाँच के लाने कैम्प लगाओ जामें 72 लोगन नें अपनी जाँच कराई जिमे से 04 जने कोरोना पॉजिटिव निकरे, जिनखों तत्काल सूचना दई गई और उनके परिवार के सब सदस्यन खों बुलाकें उनकी भी तत्काल उतईं जाँच कराई गई। सबरी जाँचें एंटीजन टेस्ट किट सें करीं गईं सो तत्काल 30 मिनट में उनके रिजल्ट आत गए। एक संग चार पॉजिटिव निकरे सें नगर में सनसनी फैल गई, चारऊ पॉजिटिव नगर के अलग अलग मुहल्ला सें हैं। आपखों बता दें के शनिवार खों प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी अचानक झाँसी के दौरा पे आ गए ते और 2-3 घण्टा बन्द कमरा में उनने आला अधिकारियन के संग में बैठक करी ती, सुनबे में आ रई के अधिकारियन के खूब पेंच कसे गए और कौनउँ अचरज की बात नइयां के एक दो बड़े अफसरन पे गाज गिर सकत। तौ कल मुख्य सचिव आदेश कर गए ते के अबै जो औसतन रोज़ाना सात सौ जाँच हो रईं उनै 2 हज़ार करीं जावें, लगत है के कल की खुराक असर कर गई और एई बहाने सें नगर की जनता को भलो हो गओ।

जानकारी देत चिकित्सा अधिकारी

कैम्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रामपाल, डॉ राहुल गुप्ता, लैब टेक्नीशियन ऋतुराज जैन, अमित मौर्य, अरुणा त्रिपाठी, मंजू यादव आदि मौजूद रहे।

✍️बरुआसागर से राजीव बिरथरे की रिपोर्ट।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *