खबरबुंदेली

सागर: स्वामी विवेकानंद जी हमारे प्रेरणा स्त्रोत- आकाश राजपूत

रन फाॅर यूथ मैराथन में दौड़ा बिलहरा

सागर:- पूज्य स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती युवा दिवस पर बिलहरा से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के परम उद्देष्य के साथ ‘इन फाॅर यूथ’ मैराथन का आयोजन किया गया। युवा नेता मंत्री पुत्र आकाश राजपूत के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को सुबह 8 बजे बड़ी संख्या में युवक शामिल हुए। श्रीराम पेट्रोल पंप से खिरका मोहल्ला तक कुल दो किमी तक मैराथन को मुख्य अतिथि राजपूत ने हरी झंडी दिखाई। मैराथन में प्रथम स्थान तालचिरी के सुनील प्रजापति द्वितीय गोविंद प्रजापति एवं चारटोरिया के जगत लोधी तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आकाश राजपूत ने कहा कि विवेकानंद जी हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं, वह ऐसे युवा थे जिसने साधु बनकर दुनिया को असली भारत की पहचान कराई। स्वामी जी बचपन से ही जिज्ञासू थे और उनकी इसी जिज्ञासा ने उन्हें ईष्वर को समझने व सनातन धर्म को जानने की दिषा में आगे बढ़ाया। शिकागो में दिया गया उनका भाषण आज भी सबके बीच प्रसिद्ध है जहां उन्होंने भारत व सनातन धर्म का इतनी संवेदनषीलता व गहराई से प्रतिनिधित्व था कि हम सब आज भी गौरान्वित महसूस करते हैं।
मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर सुनील प्रजापति तालचिरी विजयी रहे द्वितीय स्थान पर गोविंद प्रजापति एवं तृतीय स्थान पर जगत लोधी विजयी रहे।
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से मूरत सींग राजपूत, पप्पू भैया, आकाश राजपूत, लखन चैबे पूर्व सरपंच, पवन गर्ग, मनीष गुरू, प्रभात तिवारी, अषोक मिश्रा, संत चैबे, ब्रजेन्द्र ठाकुर, गुड्डा चैबे, वीरेन्द्र तंतवाय, रमेष खटीक, गनपत पटैल, राजेष अहिरवार सहित आयोजन समिति के सदस्य गौरव गर्ग, अंकित चैबे, सोहिल गर्ग, बाबू ठाकुर, सोनू पटैल, गोविन्द विष्वकर्मा, शुभम ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर, अंषुल तिवारी, सुरेन्द्र देवलिया, गोलू पटैल, अभिषेक पवार, राहुल जैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button