खबरबुंदेली

भिंड के होनहार बच्चों को सांसद विवेक तनखा की शाबासी और उपहार

भिंड, नीरभ शर्मा

मध्यप्रदेश की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में टॉप स्कोर की खबर मीडिया में देख प्रभावित हुए राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने बच्चों की मेहनत से खुश होकर लैपटॉप व इलेक्ट्रिक सायकल देने की बात कही है |

बता दें की एमपी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट हाल ही में घोषित हुआ है जिसमे भिण्ड के छात्रों ने टॉप किया है , प्रदेश में टॉप करने वाले मेहगांव के अभिनव शर्मा और हर रोज़ पढ़ाई के लिए 24 किलोमीटर का सफर कर 8 वीं रैंक हांसिल करने वाली रोशनी भदौरिया ने उपलब्धि प्राप्त की है | जिसके बाद राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने दोनों बच्चों से फोन पर बात कर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही लैपटॉप भी भेजे ये काम उनकी ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर ग्वालियर हाई कोर्ट में वकील राजीव शर्मा ने किया | वो पहले अभिनव शर्मा के घर पहुंचे जहां उन्हें लैपटॉप देकर सांसद से फोन पर बात करवाई इस दौरान सांसद ने अभिनव से बात कर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित भी किया है
इसके बाद राजीव शर्मा सांसद विवेक तनखा का संदेश लेकर अजनौल गांव पहुंचे जहां रोशनी भदौरिया और उनके परिवार से मुलाकात की इसके साथ ही सांसद तनखा द्वारा दिया गया लैपटॉप सौपा सांसद विवेक तनखा ने रौशनी से फोन पर बात कर उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और साथ ही रोशनी के पिता से आगे तक उसकी पढ़ाई कराने का निवेदन किया और जरूरत लगने पर भविष्य की पढ़ाई के लिए भी मदद करने की बात कही है इस स्पेशल अचीवमेंट के लिए लैपटॉप देते हुए सांसद तंखा ने रोशनी की मुश्किलों को आसान बनाने के लिए एक एडवांस इलेक्ट्रिक साइकिल देने की भी पेशकश की है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button