
मामा ! मुझे भी मंत्री बनाओ न प्लीज
नीमच के सामाजिक कार्यकर्ता और रिटायर्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बालचंद्र वर्मा ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र।
मध्यप्रदेश में मंत्री मंडल विस्तार हो चुका है और अब गठन के बाद हर रोज़ नई चर्चाये हो रही है और इसी बीच अब आम लोगो ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए है | ऐसे ही एक नीमच के सामाजिक कार्यकर्त्ता बालचंद्र वर्मा ने मंत्री बनने का आवेदन किया और मुख्मंत्री को पत्र लिखकर अपनी बात रखी है कि जैसे दूसरे पूर्व विधायकों को मंत्री बनाया गया है वैसे ही उन्हें भी मंत्री बनने का अवसर दे |
वर्मा के पत्र का सार यह है कि 14 पूर्व विधायक भी आम आदमी है और मै भी आम आदमी हूँ | उन्हें मौका मिल सकता है तो मुझे क्यों नही। और इसलिए उन्होने पत्र में लिखा है कि वह बिना वेतन के जनता की सेवा करना चाहते हैं। और यह भी कहा है कि या तो उन्हें मंत्री बनाया जाए या फिर 14 मंत्रियों को हटाया जाए।