
Written by :- vipin vishwakarma
दोस्तों बीते दिनों उर्वशी रौतेला दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवॉर्ड में पहुंची। इवेंट के दौरान उर्वशी पिंक ट्यूब बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। इवेंट की फोटोज सामने आने के बाद उर्वशी के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल कर रहे हैं।

19 नवंबर को हुई अवॉर्ड नाइट में उर्वशी ने पिंक कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना। स्मोकी आई मेकअप, न्यूट्रल लिप कलर, डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स के साथ उर्वशी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उर्वशी ने कई फोटोज शेयर की हैं। उनकी फोटोज देखते ही लोगों को ऋषभ पंत याद आने लगे। तभी से उन्हें ट्रोल करने का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया- ऋषभ पंत इंप्रेस नहीं होगा, कोशिश मत करो।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ऋषभ पंत का पीछा छोड़ दो।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘चाहे जितना कर लो ऋषभ फिर भी तुमसे शादी नहीं करेगा।’
बीते दिनों शुभमन के एक इंटरव्यू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे पंत और उर्वशी को लेकर सवाल पूछा जाता है कि ‘आजकल ऋषभ पंत को एक एक्ट्रेस का नाम लेकर खूब छेड़ा जा रहा है, क्या टीम में भी उन्हें इसी तरह छेड़ा जाता है?’

इसके जवाब में शुभमन गिल कहते हैं, ‘वो खुद ही ऐसा कर रही हैं, ऋषभ को उनसे कोई लेना देना नहीं है और उसको इन चीजों से कोई मतलब भी नहीं है, तो उसका ध्यान भी उधर नहीं रहता है।’ शुभमन से आगे पूछा गया, ‘क्या इन सब से ऋषभ पंत डिस्ट्रैक्ट होते हैं?’ इस पर शुभमन ने कहा, ‘नहीं, उन्हें इन चीजों से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि उन्हें पता है कि कुछ है नहीं।’