केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अपने समर्थकों संग झांसी की एक टाकीज में मणिकर्णिका फिल्म देखी। खूब तारीफ करी और बोलीं के जो देश अबे भी विदेशी मानसिकता से घिरे हैं। फिल्म देख के जोश भर गओ और अब सब मिलकें मोदी जी खों प्रधानमंत्री बनायें
हओ जिज्जी , मान लई। मनो तनिक काम की बात सोई कर लेतीं। ऐसी ऐतिहासिक फिलम खों टैक्स फ्री करा देतीं। न करा पातीं तो तनिक योगी जी से मांग ही कर देतीं। पतो है के आपखों झांसी से चुनाव नहीं लड़ने मनों अब झांसी वारन के दम पे ही मंत्री बनी हों सो इत्तो तो करई सकतीं ,,, खैर हमें पतो है ,, न करहो ,, सो फिलम देखो , नाय माय की बातें दो और चलते बनों