बुन्देलखण्ड में नहीं है प्रतिभाओं की कमी : जयश्री खटीक

ललितपुर। जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री जितेन्द्र खटीक के घण्टाघर स्थित आवास पर सोमवार को एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पानीपत हरियाणा में थर्ड नेशनल टूर्नामेंट जीतकर आयीं बालिका खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की।
सम्मान करते हुये जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री जितेन्द्र खटीक ने कहा कि बुन्देलखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिभाओं को निखारने के लिए उचित मंच की आवश्यकता को केन्द्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं ने कड़ी मेहनत करने के बाद ऐसे मुकाम को हांसिल किया है। अब आवश्यकता है तो उनके सही पर्यवेक्षण और बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करने की, ताकि और अधिक मेहनत करके यह खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और जनपद ही नहीं प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक ने कहा कि समय के साथ ही लोगों की सोच भी बदल गयी है।

अब बालिकायें शिक्षा, चिकित्सा, खेल या किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर से ही नहीं बल्कि अधिक कार्य करके अपने परिवार, प्रदेश व राष्ट्र का गौरव बढ़ा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में भी छात्र-छात्रायें उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज के एक जिम्मेवार नागरिक बनें।

इस दौरान जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री जितेन्द्र खटीक ने सभी बालिका खिलाडिय़ों को एक-एक हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। मौके पर सुरभि पटेल, आरती कुशवाहा, मानसी यादव, अहल, जहीर, मंतशा खान, आशिका खान को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एकेडमी के संचालक जमील खान भी साथ में मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक, विद्या मालवीय, राजेश दुबे, संजीव अहिरवार, दामोदर अहिरवार, हाजी सहीद मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *