खबर
छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित,
छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित,
बण्डा के हनोता पटकुई स्कूल का मामला
सागर । कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर जिले के बण्डा विकासखण्ड की शासकीय माध्यमिक शाला हनोता पटकुई के प्रधानाध्यापक भागीरथ रजक को निलंबित कर दिया है ।
प्रधानाध्यापक भागीरथ के खिलाफ स्कूल में छात्राओं से दुर्व्यहार और छेड़छाड़ करने की शिकायत मिली थी ।जिस पर बण्डा थाने में मामला भी दर्ज हुआ था।
कलेक्टर सागर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के जाँच प्रतिवेदन के आधार पर प्रधानध्यापक को निलंबित कर दिया है ।