भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की प्रतिमा का हुआ अनावरण
चित्रकूट। महामहिम राज्यपाल का स्वागत महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि ओमराज तिवारी की अगुवाई में हुआ । छात्रों ने ढोल-नगाड़े , पुष्पवर्षा और जय श्री राम के नारों से स्वागत किया साथ ही महामहिम ने परिसर में छात्रों के साथ वृक्षारोपण भी किया । इसमें मुख्य रूप से छात्र प्रतिनिधि सत्यम मिश्रा, प्रियांशु शुक्ला, देवांश पांडेय, सुनीत द्विवेदी, अम्बुज बागरी, हिमांशु शुक्ला, वरुण देव सिंह, उत्सव गौर, विपिन पांडेय आदि उपस्थित रहे।
अश्वनी अवस्थी को मिली पीएचडी की उपाधि: इसके बाद ग्रामोदय विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश में बुधवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल कुलाधिपति महामहिम मंगू भाई छगनभाई पटेल की उपस्थिति में नवम दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जनपद चित्रकूट के जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी को पीएचडी की उपाधि दी गई, अश्वनी अवस्थी ने भूगोल विषय के जिओमोरफ़ोलॉजी विषय पर मार्फोडायनेमिक एनालिसिस आफ ट्रेन केन रिवर बेसिन विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की इनका कार्य नदियों के संरक्षण संवर्धन में तथा केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए महत्वपूर्ण होगा इस अवसर पर कुलपति ग्रामोदय विश्वविद्यालय नरेश चंद्र गौतम ने डॉ उमाशंकर मिश्र डॉ शशिकांत त्रिपाठी डॉ पवन डॉ भरत मिश्रा डॉ सीताशरण गौतम तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ,दिनेश तिवारी ,सांसद बांदा चित्रकूटआरके पटेल, विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी, रमेश अवस्थी , भागवत त्रिपाठी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हीरो मिश्रा, प्रमेन्द्र प्रताप सिंह तथा सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए बधाई दी।