
शमशाबाद। संजय सागर बांध पर विधायक राजश्री रूद्र प्रताप सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारीयो के साथ नेहरयाई स्थित संजय सागर बांध पहुंचकर बांध की मुख्य नहर की पूजा अर्चना करके नहर में बांध का पानी छोड़ा गया ।संजय सागर बांध की नहर के पानी से क्षेत्र के किसानों की लगभग 20000 हेक्टर जमीन सिंचित होगी और किसानों को खेत में पानी से सिंचाई के लिए लाभ मिलेगा।
विधायक राजश्री सिंह ने बताया कि इस नहर के पानी से क्षेत्र के 5000 किसानों के खेतों में पानी मिलेगा और उन्हें इस पानी से लाभ भी मिलेगा वही विधायक राजश्री रूद्र प्रताप सिंह संजय सागर बांध की नहरों का निरीक्षण भी किया । राजश्री ने कहा कि संजय सागर बांध व सगड़ बांध से किसानों को लाभ मिला है । इस अवसर पर पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह, एस डी ओ प्रतिभा सिंह ,वसुंधरा सिंह, सचिन तिवारी, प्रहलाद सिंह यादव, रिंकू भार्गव ,शेर सिंह चौहान, जुगल चौकसे, संजय चौकसे,राजदीप तिवारी सहित सिंचाई विभाग के कर्मचारी और किसान मौजूद थे। सगड़ बांध पेगयाई पर भाजपा नेता निहाल सिंह , मंडल अध्यक्ष निर्मल धाकड़ ने पूजा अर्चना कर नहर में पानी छोड़ा गया । इस अवसर पर पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह, महामंत्री चक्रेश शर्मा, मनोज धाकड़, प्रेम सिंह चंदेल ,सनी शर्मा, आदि उपस्थित थे।