खबर
आरटीओ व इंजीनियार पहुँचे बटियागढ़ छतरपुर मार्ग, लगेंगे अब संकेतक
दमोह। कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर आज जिला परिवहन अधिकारी छितिज सोनी के द्वारा बटियागढ़ छतरपुर मार्ग पर बड़ी चराई छोटी चराई गेवलारी की पुलिया एवं सरिया चौराहे का निरीक्षण नेशनल हाईवे इंजीनियरों टी आर रेकबर, कमल कुमार जैन बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के साथ किया गया उन्होंने तीनों अंधे मोड़ पर संकेतक बोर्ड लगाने एवं सरिया चौराहे पर ब्रेकर बनाने निर्देश दिए साथ ही साइड सोल्डरों का निर्माण अति शीघ्र करने के निर्देश दिए ज्ञात हो कि बटियागढ़ छतरपुर मार्ग पर तीनों अंधे मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।