कवि सम्मेलन के साथ रामलीला महोत्सव का समापन
महोबा । कवि सम्मेलन के साथ ही जैतपुर बेलाताल रामलीला महोत्सव का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में,एस डी एम कुलपहाड़ श्वेता पांडे, अपने पति के साथ श्री आदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच पर पहुंची, रामलीला मंच के अध्यक्ष एवं पांडाल में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया, सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया, तत्पश्चात रामलीला सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि श्वेता पांडे एवं उनके पति को शाल,व रामचरितमानस पाठ, रामायण भेंट किया।एसडीएम ने आइपीएस की तैयारियों के दौरान कुछ कविताएं लिखी उन्हें रामलीला मंच से पढ़कर सुनायी जिसे बाहर से आए कवियों एवं मंच पर मौजूद लोगों ने जमकर सराहा, इस बार बुलंदियों पर परिवान होगा अपने सपनों का जहान होगा,, बन्द थी जो मु_ियां सालों से,, आजादी के आसमां में उनका उड़ान होगा,,कल तक घोर अंधेरा था,, मानों खुशियां रुठ सी गई थी,, जिन्दगी टूट सी गई थी,,सारा जहां बेगाना था,, आईना भी खुद चेहरा हमारा न था,, वक्त का साथ टूट स गया था,,, कविता के दौरान एसडीएम कुलपहाड़ ने बताया कि कुलपहाड़ मेरी पहली पोस्टिंग है, आगामी विधानसभा चुनावों के पहले रविवार के दिन सभी बूथों पर मतदाता पत्र बनाए जा रहे हैं मतदाता पत्र बनवाने में सहयोग करने की बात कही साथ ही ग्रामीणों को स्वयं आगे आकर अपने आस पास साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, स्वच्छता से हमारे जीवन तमाम तरह के लाभ है,मैं अपनी शिक्षा की स्थिति को ज्यादा से ज्यादा अच्छा करने की कोशिश करूंगी, हरसंभव प्रयास करना है कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का सही तरीका से क्रियान्वयन हो इसके लिए दृढ़संकल्प हूं।उन्होंने रामलीला मंच के अध्यक्ष इंद्रपाल रिछारिया के कार्यों की प्रशंसा की, ओर कहा रामलीला सांस्कृतिक मंच के द्वारा निशुल्क पानी टैंकर चलना, सर्दियों के मौसम में गरीबों को कंबल वितरित करना, कोरोनावायरस महामारी के दौरान लोगों को राशन वितरित करना, मास्क भी बाटे गये,मैं रामलीला मंच के कार्यों की प्रशंसा करतीं हैं, इस दौरान बाहर से आए कवियों अदिति मिश्रा जतारा, अनिल तेजस्वी जतारा, श्रीमती हेमा बुखारिया, ओरछा धाम ,अजय तिवारी टीकमगढ़, देवेन्द्र चतुर्वेदी छतरपुर ने अपनी-अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन कराया,इस दौरान रामलीला सांस्कृतिक मंच के द्वारा सभी सम्मानित बाहर से आए कवियों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील अरजरिया , सौरभ भार्गव, ब्रजभूषण गुप्ता, चौधरी मैथिली शरण अग्रवाल,डा, सतीश राजपूत, डॉ, राकेश राजपूत, पन्ना सरजी, केडी उपाध्याय, गोपाल जी, संचालन मलखान सिंह यादव ने किया, कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष इंद्रपाल रिछारिया ने ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार द्वारा साफ सफाई व्यवस्था प्रतिदिन सुबह शाम को साफ सफाई करवाते रहे जिस पर उनका स्वागत वन्दन अभिनन्दन के साथ उनको धन्यवाद देता हूँ । इसी के साथ ही सभी सम्मानित अतिथियों एवं नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए रामलीला महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की सराहना की।