अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक के बाद भी शामी की जगह बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच , उठे सवाल
बुमराह 10 ओवर 1 मेडन 39 रन 2 विकेट,
शमी 9.5 ओवर 1 मेडन 40 रन, with हैट्रिक 4 विकेट,
पर मेन ऑफ द मैच बुमराह !
आखिर क्यों ?
यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के मन में उमड़ रहा है. शनिवार को विश्व कप के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हरा दिया। यह मैच 27 साल बाद किसी भारीतय गेंदबाज की हैट्रिक के लिए याद किया जायेगा। मोहम्मद शामी ने न केवल हैट्रिक ली बल्कि कुछ 4 विकेट लिए। लेकिन उनकी जगह मात्र 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ थे मैच से नवाजा गया।
इसके पीछे तर्क यह है कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह गेंदबाजी की वह काबिले तारीफ थी | उन्होंने बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका जिसके कारण उन पर दबाव आया। बुमराह ने अफगानिस्तान के मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया वह भी तब जब वे मात्र 2 विकेट खोकर आसान जीत की तरफ बढ़ रहे थे।यही दबाव आगे काम आया और 49 वें ओवर में भी मात्र 5 रन देकर बुमराह ने अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन का लख्य होने पर मजबूर किया। इसीलिए जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच के असली हकदार थे | इसी वजह से मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया |